पटना. लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने शुक्रवार को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। विधानसभा सचिव सह निर्वाची पदाधिकारी बटेश्वरनाथ पांडेय के कक्ष में नामांकन के समय रामविलास के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नंदकिशोर यादव मौजूद थे। इस दौरान मीडियाकर्मियों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को सुरक्षाकर्मियों ने कुछ देर तक संभाला, लेकिन भीड़ शांत न हुई और शोर जारी रहा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसपर आपत्ति जताई। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने धक्का देते हुए मीडियाकर्मियों को बाहर निकाल दिया।